नवरात्रि के पावन पर्व पर अश्लीलता की हदें पार हो गई. सोशल मीडिया पर रामलीला के मंच पर अश्लील डांस करती बार बालाओं का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. नवरात्रि के मौके पर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम कई जगहों पर आयोजित किया गया.
नौरात्रि पर औरैया के सदर औरैया तहसील क्षेत्र में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके. pic.twitter.com/PCSwopm1hT
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) October 16, 2021
हद तो तब हो गई जब अश्लील गानों के साथ-साथ भक्ति के गानों पर भी बालाएं खूब थिरकीं. बार-बालाओं ने अश्लीता से भरे लटके-झटके वाले डांस किए और युवाओं ने जमकर नोटों की बरसात की.
#खागा #पुलिस हुई फेल,रात भर कटोघन गांव में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल @myogiadityanath @PMOIndia @dgpup @ADGZonPrayagraj @igrangealld @fatehpurpolice @ApurvaDubey18 @dmfatehpur @CommissionerPrg @ABPNews @aajtak @Uppolice pic.twitter.com/AU1A9uU4Op
— राज सिंह फतेहपुर (@WyHNMpx01KGVQIv) October 10, 2021
उत्तर प्रदेश के औरैया, प्रतापगढ़, कानपुर, मुजफ्फरनगर, मऊ, बहराइच, फतेहपुर, आजमगढ़ और कई जिलों में रात को रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. हजारों रुपए के कांट्रैक्ट पर इन बार बालाओं को बुलाया गया था. कांट्रैक्ट के तहत बार-बालाओं ने जमकर रात भर फूहड़ता का प्रदर्शन किया. इस दौरान मोहल्ले के युवाओं ने भी रात भर डांस की प्रस्तुति पर जोश में आकर खूब नोट उड़ाए.
मामला #मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना कस्बे का बताया जा रहा है जहां रामलीला कमेटी के आयोजक, रामलीला में बार बालाओं का डांस कराकर समाज को शर्मसार और कलंकित करने का काम कर रहे हैं।@AbhishekYadIPS इस मामले की जांच करें और उचित कार्यवाही करें।@Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/zsf7iZ1eCv
— Dp Rathi (@rathi_dp) October 11, 2021
बता दें कि यह सारा कार्यक्रम कोरोना महामारी को लेकर जारी सख्त गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए किया गया. उससे भी खास बात है कि कोरोना महामारी के पहले फेज और दूसरी लहर में भी सबसे पहले यही इलाका संक्रमित हुआ था. औरैया में दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए रात भर डीजे पर बार बालाओं का डांस कराया.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रामलीला के मंच पर भी बार बालाओं ने जमकर डांस किया. लालगंज कस्बे में राम लीला के मंच पर बार बालाओं से डांस कराया गया. यह कार्यक्रम लालगंज दुर्गा पूजा समति द्वारा किया राम नवमी किया गया. धार्मिक समारोह में अश्लीलता की हदें पार. pic.twitter.com/tZn6Vtlffx
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) October 16, 2021
कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में आयोजित रामलीला मंच पर बारबालाओं ने जमकर डांस किया.
धर्म की आड़ में आयोजक अश्लीलता परोस रहा है. pic.twitter.com/EnUtF5ULGS— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) October 16, 2021