प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बैठकर बाल कटवाकर सुर्खियां बटोर चुके शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सांसद इस बार ‘पॉपकॉर्न पॉलिटिक्स’ के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बोटर रहे हैं।
सांसद शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित दशहरा मैदान पर रावण दहन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। सांसद की नजर पॉपकॉर्न वाले ठेले पर पड़ी। सांसद सीधे पॉपकॉर्न वाले के पहुंच गए। इस दौरान खुद ही कढ़ाही में पॉपकॉर्न बनाने लगे। इसके बाद पैकेट में खुद ही भरकर उसे बच्चों को दिए। सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद की इस सादगी भरे अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी हमेशा कुछ अनोखा करते नजर आते हैं। कभी वह पकोड़े, कभी जलेबी तलते हैं, तो कभी फुटपाथ पर बैठे नाई से बाल कटवाते नजर आते हैं। इस बार वह बच्चों को पॉपकॉर्न बांटते हुए दिखाई दिए। सांसद सोलंकी का बच्चों को पॉपकॉर्न बांटने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
सोलंकी विजयादशमी पर पुलिस लाइन स्थित दशहरा मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। रावण दहन के बाद उन्होंने वहीं पर लगे पॉपकॉर्न के ठेले पर जाकर अपने हाथों से पॉपकॉर्न बनाया। इसके बाद पैकेट में भरकर उसे बच्चों को बांटे।
बात दें कि पहले भी अपने अलग कारनामों के कारण सांसद महोदय सुर्खियां बटोर चुके हैं। सांसद कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सड़क पर बैठे नाई वाले से बाल कटवाकर सुर्खिय़ां बटोरी थी। उन्होंने संयाजी गेट चौराहे पर लोगों के लिए पकोड़े भी तले ते। वहीं ऐसे ही वह जलेबी भी बना चुके हैं। सांसद हमेशा पीएम द्वारा चलाये गए आत्मनिर्भर भारत के अभियान को साकार करते हुए दिखाई देते हैं।