रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी पर मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे. उन्होंने ये फैसला उन पर अमित जोगी द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर किया है. इस ट्विट में जूनियर जोगी ने कहा है कि सरगुजा में अडानी की माइन्स में विपक्ष सेट है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के पास वहां कोयले के ट्रांसपोर्ट का काम है.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ये लोग कुछ भी बोलते हैं. आधारहीन बातें करते हैं. मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है वो आधारहीन है. असत्य लांछन लगाया गया है. लिहाज़ा वे अमित जोगी जोगी के ऊपर मानहानि करेंगे.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि वे अक्सर चुप रहते हैं. राजनीति में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से बचते हैं. लेकिन उनके चुप रहने का मतलब कुछ और ही लगा लिया गया है. उन्होंने कहा कि उनका कोई ठेका नहीं है जैसा कि जोगी कैंप द्वारा बार-बार प्रचारित किया जा रहा है. सिंहदेव इस वक्त सरगुजा के दौरे पर हैं. वे लौटकर कानूनी मशविरा करेंगे और फिर मुकदमा करेंगे.