हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस ने नकली सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजवीर सोलंकी है। आरोपी ने युवती से शादी करने के लिए फर्जी सब इंस्पेक्टर बन गया था। युवक ने युवती को झांसा देने के लिए खुद का फर्जी आईडी कार्ड भी बना लिया था। साथ ही खाकी वर्दी भी खरीद रखे थे।
युवक ने नकली होने की जानकारी लगने के बाद युवती ने विजय नगर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।