लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम ने कहा कि दंगा करने वाले की सात पीढ़ियों को भरपाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब दंगा नहीं हो सकता है. यहां पर्व-त्योहार खुशी से मनाए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री लखनऊ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल से उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. पहले उत्तर प्रदेश को पहचान दंगाइयों की दंबगई थी पर अब ऐसा नहीं है. उन्होनें कहा कि पहले  त्योहारों को अंधेरे में धकेल दिया जाता था पर पिछले साढे़ चार वर्ष में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ जिससे प्रदेश प्रगति की ओर है.

दंगाइयों को चेतावनी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर कोई दंगा करता है तो उसकी सात पीढ़ियां उसकी भरपाई करेंगी. उन्होंने कहा कि जब पर्व त्यौहार आते थे और व्यापार का समय होता था, तब उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया जाता था और अब प्रदेश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है.