रायपुर। जशपुर मामले में भाजपा की प्रेस कांफ्रेस और आंदोलन को कांग्रेस ने भाजपा की स्तरहीन राजनीति बताया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब घटना के अपराधी गिरफ्तार हो चुके है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका है. अपराधियों के विरूद्ध गांजा तस्करी के लिए 20 बी एन डी पीएस एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. प्रथम दृष्टया लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दिया है. घायलों का समुचित बेहतर इलाज करवाया जा रहा है. फिर भारतीय जनता पार्टी इस दुर्घटना को लेकर किस बात का आंदोलन कर रही है ?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट की घटना पर इतनी कड़ी कार्रवाई के बाद आंदोलन की नौटंकी कर रही है. लखीमपुर की घटना के समय भाजपाईयों की संवेदना कहां गई थी. वहां पर तो भाजपा नेता के पुत्र ने आंदोलनरत किसानों को मारने का इरादा बनाकर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या किया था, तब भी योगी सरकार को हत्या का मुकदमा दर्ज करने में पांच दिन लग गए थे. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भाजपा नेता के पुत्र को सरेंडर करने का अवसर दिया गया था. हत्या के आरोपी को सरेंडर का अवसर दिया जाता है या उसका गिरेबान पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाता है. भाजपा बताये जशपुर के जैसे त्वरित कार्यवाही लखीमपुर में क्यों नही हुई थी ?
जशपुर की घटना में 2 अधिकारियों पर गिरी गाज, SP ने ASI को निलंबित और TI को किया लाइन अटैच
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने लाश पर राजनीति कर रही है. पहले भाजपा ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जब सफल नहीं हुए, तब आंदोलन को नौटंकी कर रहे है. भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि घटना में पकड़ाये अपराधी का मध्यप्रदेश के सिंगरौली की भाजपा नेत्री से क्या संबंध है ? भाजपा शासित मध्यप्रदेश नशा और गांजा की खपत का इतना बड़ा अड्डा कैसे बन गया है. आज ओडिशा से निकलने वाला गांजा जो छत्तीसगढ़ में लगातार पकड़ा जा रहा है वह मध्यप्रदेश ही जाता है. इसका सीधा अर्थ है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार नशे के कारोबार गांजा तस्करों को प्रश्रय दे रही है. भाजपा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन का साहस क्यों नहीं दिखाती ? भाजपा जशपुर की घटना में पकड़ाये अपराधी की रिश्तेदार जो सिंगरौली भाजपा की नेत्री है, उस पर कार्रवाई का साहस क्यों नहीं दिखाती है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक