अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव पर 9 लाख दीए जलाए जाएंगे. अयोध्या के कारीगरों ने 9 लाख दीए तैयार किए हैं. माटीकला बोर्ड के जरिए कारीगरों को नई पहचान दी गई है. सीएम योगी ने रविवार को BJP पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 9 लाख गरीब परिवार को घर दिए जा चुके है. इस दिवाली पर उन परिवारों के गृह प्रवेश की खुशी पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव पर 9 लाख मिट्टी के दीये जलाएं जाएंगे. यह दीएं अयोध्या के प्रजापति समाज द्वारा ही बनाए गए है. साथ ही सरकार की ओर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दिए गए 42 लाख आवासों में भी एक-एक मिट्टी का दीया जलाया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार दिवाली में विदेश से आई लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की नहीं बल्कि अपने मिट्टी से जुड़े कारीगरों की बनाई मूर्ति से पूजा होना चाहिए. इस अभियान के साथ हम सबको जुड़ना होगा. सीएम ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया था. लेकिन पिछली सरकारें सबका साथ अपना विकास के नारे पर काम कर रही थी. पिछली सरकारें साथ सबका चाहती थी लेकिन विकास अपना करती थी.