बीजिंग। जमीन पर मची हथियारों की होड़ के बीच चीन ने अब अंतरिक्ष में भी यह होड़ शुरू कर दी है. चीन ने हाल ही में परमाणु क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट किया है. खबर के मुताबिक ये मिसाइल अपने लक्ष्य तक जाने से पहले लो आर्बिट स्पेस में गई.
चीन के अगस्त महीने में किए गए इस परीक्षण का खुलासा अब जाकर हो रहा है. हैरानी भरे इस खबर ने अमेरिका सहित तमाम देशों की नींद उड़ा दी है. दरअसल, यह एक ऐसा मिसाइल है, जिसका तोड़ मिसाइलरोधी हथियारों भी नहीं है. चीन के इस परीक्षण में तसल्ली वाली खबर यह है कि मिसाइल लक्ष्य से 38 किमी दूर जाकर लगा है. लेकिन माना जा रहा है कि यह समय की ही बात है, जब यह मिसाइल लक्ष्य को भी भेदने में कामयाब हो जाएगा.
ऐसा नहीं है कि हाइपरसोनिक मिसाइलों पर दुनिया के दूसरे देश काम नहीं कर रहे हैं. अमेरिका, रूस और भारत सहित अन्य देश भी इस तकनीक में महारत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. क्षमता भी विकसित कर ली होगी, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. चीन एक ऐसा मुल्क बनकर उभरा है, जिसके परीक्षण की पुष्ट खबर सामने आई है.