मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी डाइट का बेहद ख्याल रखते हैं. वे घंटों अपनी फिटनेस के लिए जिम में पसीना बहाते हैं. साथ ही फिट रहने के लिए लिए भी कई चीजें कुर्बान कर देते हैं, लेकिन जब इन्हें मौका मिलता है. तो वे किसी भी चीज को नहीं छोड़ते हैं.

प्रियंका चोपड़ा हो या शिल्पा शेट्टी या फिर दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस को लेकर सभी काफी सतर्क रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपना फेवरेट खाना देखकर ललचा जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें इन सेलेब्स का चटोरापन साफ नजर आ रहा है.

इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड की फिटनेस आइकॉन और योगगुरु कहलाने वाली शिल्पा शेट्टी स्ट्रीट फूड देखकर कंट्रोल नहीं कर सकीं.

प्रियंका चोपड़ा जितना बिंदास हंसती हैं उतनी ही बिंदास होकर खाती भी हैं. चाहे उसे पचाने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़े.

जैकलीन फर्नांडीज के लिए भी फिटनेस का बुखार उस समय कम होता है जब टेस्टी फूड उनके सामने होता है.

क्यूटी पाई आलिया भट्ट भी इंडियन फूड की दीवानी हैं. मौका मिलते ही वह खाने का पूरा लुत्फ लेती हैं.

क्यूटी पाई आलिया भट्ट भी इंडियन फूड की दीवानी हैं. मौका मिलते ही वह खाने का पूरा लुत्फ लेती हैं.

वरुण धवन को स्ट्रीट फूड में मिलने वाले फ्राइड राइज इतने पसंद हैं कि इन्हें देखकर उनसे कंट्रोल नहीं होता.