रायपुर। छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है. पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ गांजा और दारू की तस्करी करने के साथ-साथ यहां खपाने का काम भी किया जा रहा है. बड़े होटल, कैफे, हुक्का बार नशे का अड्डा बन रहे हैं. प्रदेश के युवा इस नशे का शिकार बन रहे हैं.
प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार के पीछे पुलिस पर मिलीभगत और सरकार की नाकामी को वजह माना जा रहा है. ऐसे में पत्थलगांव – जशपुर जैसी घटना के सामने आने के बाद क्या सरकार नशे के इस कारोबार पर रोक लगाने के लिए क्या कोई बड़ा कदम उठाएगी. इस पर ‘गदर : आवाज छत्तीसगढ़ के’ में होस्ट संदीप अखिल ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी और भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास से चर्चा की.