![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और गरज और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई.
प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का क्रम दिनभर जारी रहा. बारिश से तापमान में गिरावट आई है और ठंड का भी अहसास होने लगा है. हवा के साथ हुई बारिश के कारण धान की पकी और कटी फसल को नुकसान पहुंचा है. कई स्थानों में जलभराव भी हुआ। बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. लखनऊ में भारी उमस के बाद रविवार को राजधानी और आसपास के विभिन्न जनपदों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी.