हेमंत शर्मा, इंदौर। एसिड की तस्करी करने वाले गिरोह का इंदौर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसिड तस्करी का पूरा खेल पेट्रोल पंप पर चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 टैंकर में 40 टन एसिड बरामद किया। एसिड की तस्करी करने वाले आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच कर रही है।
दरअसल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राऊ पीथमपुर हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पर दबिश दी। पेट्रोल पंप पर एसिड तस्करी का पूरा खेल खेला जा रहा था। कार्रवाई दौरान पुलिस ने 7 टैंकरों में 40 टन एसिड बरामद किया।
एसिड की तस्करी प्रदेश से सटे अन्य राज्यों में की जा रही थी। तस्करी में शामिल पेट्रोल पंप मालिक दिनेश दोषी और जमीन मालिक नंदकिशोर चौधरी फिलहाल फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।