न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। बस में यात्रा कर रही महिला के साथ छेड़खानी करना मनचले को महंगा पड़ गया। महिला ने अनूपपुर बस स्टैंड में मनचले य़ुवक की जमकर धुनाई कर दी। महिला ने पहले युवक को लात-घूसों से पिटाई की इसके बाद अनुपपूर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोगो महिला को ‘आज की लक्ष्मीबाई’ का नाम दे प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल कोतमा से शहडोल को जाने वाली यात्री बस में बिजुरी से सफर करने महिला बस में सवार हुई। साथ ही कोतमा बस स्टैंड से यात्रा के लिए बैठे एक शराबी मनचले ने महिला के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। बिजरी से अनूपपुर तक लगभग 50 किलोमीटर के सफर में महिला उस मनचले की बत्तमीजी को बर्दास्त करती रही। जब बर्दाश्त के बाहर हिने पर महिला ने अनुपपपुर बस स्टैंड में मनचले को बस से उतारकर सड़क पर घसीटते हुए लेकर आई। इसके बाद बीच सड़क लात घूसों से पिटाई की।
महिला को मनचले को घसीटते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।