Kerala Floods Viral Video: केरल में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अबतक यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस दौरान केरल में बारिश से तबाही के संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक वीडियो कोट्टायम के मुंडाकायम से सामने आया है.
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस गोस्वामी का हुआ ओवेशन, एक होकर काम करने की बताई जरूरत
इस वक्त भारी बारिश (Kerala Rain) की वजह से बाढ़ आई हुई है, जिसने भयंकर हालात पैदा कर दिए हैं. भारी बारिश की वजह से सड़कें, नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं. कहीं कारें पानी में तैरती दिख रही हैं वहीं कहीं नदी किनारे मौजूद घर धराशायी होकर पानी में समा रहे हैं. इतना ही नहीं केरल की इस जानलेवा बारिश ने अबतक 26 जिंदगियों को लील लिया है. केरल से जो ताजा तस्वीरें आई हैं वे भी दिल को तसल्ली देने वाली नहीं हैं. अब भी तिरुवल्ला में घर डूबे हुए हैं. लोग इन्हें छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हो गए.
#WATCH Kanjirappally in Kottayam district inundated due to incessant rainfall; IMD issues Red alert for the district #Kerala pic.twitter.com/hzwBq4alx2
— ANI (@ANI) October 16, 2021
केरल में बारिश प्रभावित जिलों में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी है. राहत बचाव कार्य भी चल रहा है. बीती रात भी वहां रुक-रुककर कई इलाकों में बारिश हुई. आज पटनमथीटा के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है. वहां NRDF की टीमें तैनात की गई हैं. जानकारी के मुताबिक, पंबा नदी पर बने Kakki बांध के गेट खोले जाएंगे. बांध से आने वाला पानी निचले इलाकों को प्रभावित कर सकता है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है.
‘भगवान का देश’ कहे जाने वाले केरल की मौजूदा स्थिति दिल को उदास कर रही है. केरल में पहले ही कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है, अब भारी बारिश ने लोगों के दुख को और बढ़ा दिया है.
इस बीच कई भयंकर वीडियो भी सामने आए हैं. किसी में गाड़ियां पानी में तैरती दिख रही हैं. वहीं कोट्टायम के मुंडकायम से भी एक वीडियो सामने आया. वहां भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी वहां मौजूद एक घर को ही बहाकर ले गया. कुछ और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें पेड़ के पेड़ पानी के भारी प्रेशर से कट गए हैं और नदी में बहते दिख रहे हैं.
एक्सपर्ट का कहना है कि केरल में छोटे बादल फटने की घटनाओं की वजह से बाढ़ आई और भूस्खलन हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, वायुमंडलीय विज्ञान विभाग (सीयूएसएटी) के वैज्ञानिक एस अभिलाष ने इडुक्की और कोट्टायम जिलों के सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में दो घंटे में 5 सेमी से अधिक बारिश होने का हवाला देते हुए कहा कि यह एक प्रकार से छोटे बादल फटने की घटना है.
दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक