शिवम मिश्रा,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे से वापस रायपुर लौट गए हैं. अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत पर बीजेपी सवाल उठा रही है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो गलत है, उसे गलत कहने में बुराई नहीं है. घटना घटी हमारे मंत्री गए, जांच चल रही है. सुधार किया जा रहा है.
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जब बीजेपी सरकार में भिलाई में डेंगू से मौतें हो रही थी और मंत्री रायपुर में थे, वो गए भी नहीं. बीजेपी के कार्य करने की शैली सब ने देखी है. हमारी सरकार में कोई भी घटना हो, वहां प्रभारी मंत्री जाते हैं. समस्या सुनकर उसका निदान करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं है. आप चाहते है कोई घर से ही न निकले. लॉकडाउन खत्म हो चुका है. बस्तर दशहरे में भी हजारों की भीड़ थी. कोई भी कही भी आ जा सकता है.
सीएम भूपेश ने कहा कि बस्तर में मुरिया दरबार समेत कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ. आसना में बस्तर की संस्कृति सहेजने कैंपस बनाया गया है. बदलाव की शुरुआत हुई है. स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की गई.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक