यश खरे, कटनी। जिले में ना सिर्फ रेत माफिया बल्कि शराब माफिया भी जमकर आतंक मचाए हुए हैं. खुलेआम अवैध तरीके से शराब का विक्रय एवं परिवहन किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया तो पेकारी संचालक व उसके गुर्गों ने जमकर मारपीट की.
दरअसल, माधव नगर थाने के अंतर्गत संजय नगर में अवैध पैकारी चल रही है. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया तो कल रात 12 बजे 5 लोगों के साथ में जमकर मारपीट की गई.
आपको बता दें कि देर रात लगभग 12 बजे अवैध शराब के संचालकों एवं गुर्गों द्वारा क्षेत्र के रहवासियों के साथ जमकर मारपीट की गई. जिसके बाद सुबह से गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया. अवैध कार्य को अलग करने की मांग करने लगे. कई घंटों चले इस चक्काजाम पर प्रशासन नहीं पहुंचा तो 4 घंटे बाद क्षेत्र के लोग एसडीएम दफ्तर पहुंच गए.
रहवासियों ने एसडीएम दफ्तर के बाहर चक्काजाम करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही अवैध कार्य को अलग करने की बात करने लगे. जिन लोगों के साथ मारपीट हुई है उनके शरीर पर निशान हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन पर कोई कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं.