जालंधर। पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ें, उन्हें सिद्धू और उनकी पॉपुलैरिटी का पता चल जाएगा. नवजोत कौर ने कहा कि कैप्टन की टीम को ठहराने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम उनकी तरफ से होगा. नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में सिद्धू को न जीतने देने के बयान पर पहली बार प्रतिक्रिया दी.

सीएम चन्नी ने किए बड़े ऐलान, अब सरकारी मोटरों के बिल भरेगी पंजाब सरकार, पानी का बिल 50 रुपए तय

 

पाकिस्तानी महिला पत्रकार से कैप्टन की दोस्ती पर साधा नवजोत ने निशाना

नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह के नवजोत सिद्धू को देश विरोधी कहे जाने पर भी कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो सिद्धू देश के लिए नहीं खेलते. वे क्रिकेटर के तौर पर पाकिस्तान गए थे और संयोग से करतारपुर कॉरिडोर खुलने का रास्ता बन गया. सिद्धू को वहां मिला सम्मान कैप्टन को बर्दाश्त नहीं हुआ. पाकिस्तान से कोई नाता रखने की बजाय पाकिस्तानी को घर में रखना ज्यादा खतरनाक है. इशारों में उन्होंने पाकिस्तानी महिला पत्रकार अरुसा आलम से कैप्टन की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए.

 

अकालियों का भी हुआ बुरा हाल- नवजोत कौर

नवजोत कौर ने कहा कि अकाली दल ने भी सिद्धू को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हुए. अकालियों ने सिद्धू का टिकट कटवाकर अरुण जेटली को अमृतसर से चुनाव लड़वाया. अमृतसर के लोगों ने सिद्धू के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लिया और जेटली चुनाव हार गए.