सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्ट मानसून ( Post Monsoon) ने जमकर बारिश की। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण लाखों एकड़ में लगी फसलें खराब या फिर बरबाद हो गई। धान, चना और सरसों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। धान की पकी फसलें खराब हो गई है। फसलों के खराब होने के बाद चिंता की लकीरें किसानों के माथे पर नजर आने लगी है। दूसरी तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का सर्वे का आदेश दिया है।
कृषि मंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश देकर जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कराने का आदेश दिया है। किसानों के आदेश का वीडियो ग्राफी भी कराया जाएगा, जिससे मुआवजा रकबा बनाने में उन्हें को परेशानी न हो।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बेमौसम बारिश से खेत, खलिहान में और तैयार फसलों को नुकसान हुआ है। जिसकी वीडियो ग्राफी होगी। पंचनामा भी बनेगा। जिसकी एक प्रति किसान के पास एक पंचायत और एक प्रति बीमा कंपनी को दी जाएगी। इससे किसानों को हुई क्षति की उचित भरपाई की जा सके।