भोपाल/रायपुर। जशपुर हिट एंड रन मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जशपुर कांड के मास्टमाइंड को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड कृष्ण कुमार वैश्य सिंगरौली के मेरहाटोला का रहने वाला है। पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित कृष्ण कुमार को सिंगरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सॉंप दिया है।
बता दें कि मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी पूर्व में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कर ली थी। जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग छह पुलिस टीम कृष्ण कुमार की तलाश में जुटी हुई थी।
संदेहियों से पूछताछ के बाद मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।