लुधियाना। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाब में आतंकवाद के काले दौर के लिए शिरोमणि अकाली दल को जिम्मेदार ठहराने से सियासत में उबाल है. उनके इस आरोप का जवाब शिरोमणि अकाली दल के नेता महेशइंद्र सिंह गरेवाल ने दिया है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि पंजाब के मुख्यमंत्री को इतनी कम जानकारी है. वह कहते हैं कि आतंकवाद के लिए अकाली दल जिम्मेदार है. शायद वे भूल रहे हैं कि 1991 के चुनाव में उन्होंने 27 उमीदवार और पार्टी अध्यक्ष की शहादत दी थी.

निहंगों के मुखी की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर वायरल, किसान नेताओं ने साधा निशाना

 

उन्होंने कहा कि लेकिन 1992 में उनके किसी भी उम्मीदवार को खरोंच तक नहीं आई, इसका क्या मतलब निकाला जाना चाहिए. उस समय कांग्रेस के किन लोगों के साथ संबंध थे, ये सबको पता है. उन्होंने कहा कि ये भी सबको पता है कि पंजाब का सबसे ज्यादा नुकसान किसने किया है. कांग्रेस हमेशा से पंजाब की दुश्मन रही है और खासतौर पर गांधी परिवार ने सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब और पंजाबियों का किया है. इसके लिए कांग्रेस का नाम पंजाब के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. अकाली दल ने पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया है.

सीएम चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए थे गंभीर आरोप

सीएम चन्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीएसएफ को दिए गए अधिक अधिकार पर सुखबीर सिंह बादल भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं, जिसे बर्दाशत नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के काले दौर के लिए भी अकाली दल जिम्मेदार था और पंजाब का नुकसान सबसे ज्यादा उसी समय में हुआ है. अब फिर से उसी तरह के भड़ाकाऊ बयान दिए जा रहे हैं. वे सुखबीर सिंह बादल द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब और दुर्गियाना मंदिर में फौज के घुस जाने की आशंका जताने वाले बयान की बात कर रहे थे.