बीडी शर्मा, दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले इमलाई के धुबा तालाब के पास झाड़ियों में नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल-100 को दी। डायल-100 की टीम मौके पर पहुंचकर झाड़ियों में से बच्चे को निकालकर दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात का प्राथमिक इलाज डॉक्टर रोहित जैन ने किय़ा। फिलहाल मासूम पूरी तरह स्वस्थ है। नवजात अभी डॉक्टरों की निगरानी में है।
जबलपुर में भी सोमवार को मिला था नवजात
न्याय राजधानी जबलपुर के यादव कॉलोनी में सोमवार को कचरे के ढेर में एक नवजात मिलने से सनसनी फैल गई थी। जैसे ही आसपास के लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को लेकर एल्गिन अस्पताल पहुंची जहां आनन-फानन में बच्चे को आईसीयू में भर्ती करायास था। फिलहाल बच्चे की स्थिति नॉर्मल है। बच्चा किसका है कहां से आया और किसने छोड़ा इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है।