राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दिल्ली के AIIMS में रामलीला पर भद्दा मजाक वाला वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली एम्स में रामायण के पात्रों का मजाक उड़ाने पर मप्र सरकार कार्रवाई करेगी. मामले में जांच के बाद जल्द की कार्रवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ ही ऐसे वाकये क्यों आते हैं. किसी और धर्म के खिलाफ कोई नहीं खोल ज़ुबान है.
कमलनाथ के बयान पर पलटवार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कर्जमाफी और युवाओं के बेरोजगारी भत्ते वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों की कर्जमाफी और युवाओं के बेरोजगारी भत्ते पर भ्रम की राजनीति करने के बाद अब नियुक्तियों को लेकर भी भ्रम फैला रहे हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की अपनी सरकार में शासकीय विभागों में एक भी भर्ती नहीं निकाली. किसानों की कर्ज माफी और युवाओं के बेरोजगारी भत्ते पर भ्रम की राजनीति की और अब वे नियुक्तियों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात पर बोले नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं है. ये सौजन्य मिलने गया था. मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात पर कहा कि अजय सिंह, सज्जन सिंह और गोविंद सिंह सब मेरे बड़े भाई हैं. परस्पर सभी के बीच संबंध होने चाहिए. हम संबंध अच्छे बनाएं तो मीडिया राजनीतिक मायने निकालती है. इन मुलाकातों के कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं. सभी से सामान्य मुलाकात होती रहती है. मुलाकात में राजनीतिक चर्चा नहीं होती.
प्रियंका गांधी पर मिश्रा का निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने पर कहा कि टिकट दिलाना अलग बात है. जीत दिलाना अलग. प्रियंका सिर्फ टिकट दिलाएंगी जीत नहीं दिला पाएंगी. प्रियंका गंगा में डुबकी लगा चुकी हैं. रैगांव में कांग्रेस नेताओं के मंच से गिरने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ दिन बाद पूरी कांग्रेस ही गिरती नजर आएगी.