शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने आज आदिवासी विकासखंडों में जनजातीय परिवारों को उनके घर पर ही राशन पहुंचाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ योजना को लागू किया. जिसको लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने किसानों को बिजली सब्सिडी और ‘आपका राशन-आपके द्वार योजना’ संबंधी निर्णय को मतदाताओं को प्रभावित करने वाला कदम बताया है.

कांग्रेस उपचुनाव प्रभारी अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायत करते हुए बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. धनोपिया ने सरकार पर आदिवासी समाज को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार ने जो ऐलान किया है वो आचार संहिता के उल्लंघन में आता है.

जेपी धनोपिया ने एक मामले में अलीराजपुर के कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पार्टी ने शिकायत में कहा है कि दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के लिए व्यवस्थाएं की, जो आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है.