रायपुर। उत्तराखंड में फ़ंसे भिलाई के निवासियों की सकुशल वापसी के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. सीएम भूपेश ट्वीट कर जानकारी दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से उत्तराखंड में दुर्ग जिले के कुछ निवासी फंसे हुए हैं. उनकी सकुशल वापसी के लिए अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी उत्तराखंड प्रशासन के सम्पर्क में हैं.

इस पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी जानकारी दी गई है. टूरिस्ट तेज बारिश और भूस्खलन के कारण फंसने की प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में दुर्ग के 55 यात्री फंसे हैं. कसौली से नैनीताल के बीच कैंची धाम के पास टूरिस्ट फसे उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ भिलाई के 55 टूरिस्ट फंसे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 30 के पार जा चुकी है. बड़ी संख्या में फंसे लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है.

कलयुगी बेटे ने पिता को दी थी बेरहम मौत: महीने भर पुलिस को लगवाता रहा चक्कर, अब इस गलती से सलाखों के पीछे पहुंचा हत्यारा 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus