दिल्ली. 17 अक्टुबर से टी-20 वर्ल्डकप 2021 का धमाकेदार सीजन शूरू हो गया है. वहीं, टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. इस महामुकाबले से पहले लगातार बयान आने शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने एक बड़ा बयान दे दिया है. तनवीर का कहना है कि इस बार भारत की टीम काफी दबाव में है, इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर लाना पड़ रहा है.
बता दें कि एक प्रोग्राम के दौरान तनवीर अहमद ने कहा ‘कागज पर देखा जाए तो भारत की टीम काफी मजबूत है. दुनियाभर में उन्होंने जैसा क्रिकेट खेला है वह काफी शानदार है, लेकिन अगर हालिया परफॉर्मेंस देखें तो इसबार उनपर प्रेशर थोड़ा ज्यादा है. अगर आप विराट कोहली की बात करें तो वो काफी दबाव में हैं, इसलिए उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ दिया है.’
इसे भी पढ़ें – सिखों ने पेश की मानवता की मिसाल : पगड़ी उतारकर बचाई वाटर फॉल में डूब रहे शख्स की जान, देखिए वीडियो …
तनवीर ने आगे कहा कि प्रेशर की वजह से ही टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर भारतीय टीम के साथ जोड़ना पड़ा है. अगर आप IPL की भी बात करें तो जो टीम इंडिया के सदस्य हैं, उनका कोई बेहतरीन प्रदर्शन नहीं रहा है. इसलिए वही इस बार दबाव में हैं.
बता दें कि तनवीर अहमद ने ये बात एक टीवी प्रोग्राम के दौरान कही है. तनवीर अहमद ने पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैच खेला हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 500 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें – Drugs Case: हुआ नया खुलासा, नशे पर एक बड़ी एक्ट्रेस से हुई थी आर्यन की चैट
वर्ल्डकप में हर बार जीता है इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप में मुकाबला होना है. ऐसा लंबे वक्त के बाद हो रहा है जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं. अगर टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो अभी तक दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं और पांचों बार टीम इंडिया की ही जीत हुई है, इसमें 2007 का टी-20 वर्ल्डकप फाइनल भी शामिल है..
बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला जीत लिया है. वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया है, तो पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक