जी हां, पिछले वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें स्टेडियम के बाहर खड़े एक शख्स ने मीडिया के सामने पाक क्रिकेटर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इस वीडियो में शख्स ने ‘मारो मुझे मारो’ वाला डायलॉग बोला था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि अभी भी मीम्स में जरूर दिख जाता है. जिस शख्स ने यह बोला था, उसका नाम मोमीन शाकिब है. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो पोस्ट किया है.

पहले देखें वो वीडियो जिसमें ये शख्स कह रहा मारो… मुझे मारो…

https://www.instagram.com/p/CBfR24UFx_g/

ये है नया वीडियो

वीडियो को शेयर करते हुए मोमीन ने अलग तरह की वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा, ‘क्या आप तैयार हैं जज्बात से भरपूर पाक-भारत का मैच. दो ही तो मैच है एक तो भारत-पाक का मैच और दूसरा आमिर खान का लगान मूवी वाला. वो दिन जो आपकी सांसें रोक दें, वो ही दिन इंसान को याद रहते हैं और इस महीने के 24 मार्च को यही होने वाला है. खुदा की कसम जैसे लगता है कि कल ही 2019 का मैच खत्म हुआ है. यार वक्त का पता ही नहीं चलता. यह मैच पाकिस्तान के लिए जीतना बहुत ही जरूरी है.’