![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गए भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई, भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी.’
जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई।
भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी। pic.twitter.com/50ZtWfthS2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2021
एक और ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘सपा की सरकार में शुरू हुए ‘कुशीनगर एयरपोर्ट’ के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा. भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए, सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए.’
सपा की सरकार में शुरू हुए ‘कुशीनगर एयरपोर्ट’ के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए सिर्फ़ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए। #सपा_का_काम_जनता_के_नाम pic.twitter.com/GeR5s6SBFM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 19, 2021
सपा प्रमुख ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा? आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है! हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई.’
भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा?
आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है!
हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई। pic.twitter.com/WOzn3EZ8mA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2021
बता दें कि कुशीनगर एयरपोर्ट को पर्यटन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कुशीनगर का क्षेत्र बौद्ध सर्किट के तहत आता है. बौद्ध सर्किट में नेपाल के लुंबिनी जहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ से लेकर बिहार के बोध गया तक का क्षेत्र शामिल है, जहां उन्हें बौद्ध प्राप्त हुआ. इसमें सारनाथ और कुशीनगर भी शामिल है जहां क्रमश बुद्ध ने पहला उपदेश दिया और महापरिनिर्वाण प्राप्त किया. इसे लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है.