रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज नई दिल्ली जाएंगे. वहां से वे 14 जनवरी यानि कल आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. वे शाम 7 बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहां से वे अगले दिन 14 जनवरी को दोपहर 1.15 बजे नई दिल्ली से नियमित विमान द्वारा आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
ये मुख्यंत्री का दस दिवसीय दौरा है. आपको बता दें कि इस दौरान रमन सिंह के साथ उनके प्रमुख सचिव अमन सिंह, सचिव सुबोध सिंह समेत आधा दर्जन अफसर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. मिली जानकारी के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस दौरे में मेलबर्न, पर्थ और ब्रिसबेन शहरों में स्थानीय उद्योगपतियों से राज्य में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.
वहीं इस बारे में खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो वहां के विकास को देखने और वहां के लोगों से मिलने के लिए जा रहे हैं. साथ ही इस दौरे के दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के डेलीगेशन से मिलेंगे और उनसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.