सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। एक नवम्बर से धान की खरीदी के साथ अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी सड़क की लड़ाई के लिए तैयार है. भाजपा किसान मोर्चा इस संबंध में सभी ज़िलों में कलेक्टरों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी.
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के साथ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी ने पत्रकार वार्ता कर अपनी 12 सूत्रीय मांगों का खुलासा किया. श्याम बिहारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 2311 ख़रीदी केंद्रों से धान ख़रीदी की गई, लेकिन शासन की ग़लत नीति के चलते आज का उपार्जन केंद्रों में एवं संग्रहण केंद्रों में धान पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण एवं प्राकृतिक रूप से सुखाव के कारण उठाव के बाद धान में शॉर्टेज आ रहा है, इसलिए हम शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि सोसाइटी में धान में आई कमी की क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया जाए, साथ ही सोसाइटी में कई महीनों धान पड़े रहने के कारण उसके रख रखाव में अतिरिक्त ख़र्च आया है, उसकी अगली क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया जाए.
श्याम बिहारी ने कहा कि यदि नियमों की बात करें तो 72 घंटे के अंदर उठाए जाने का प्रावधान है, साथ ही बचे हुए धान को 31 मार्च तक आवश्यक रूप से उठाए जाने की नीति है. लेकिन शासन की ग़लत नीति के चलते धान का उठाव सामान्य अवधि में नहीं हो पाया आज भी धान पड़े-पड़े सड़ रहा है.
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हमारी प्रमुख माँगे है कि एक नवंबर से प्रदेश में धान ख़रीदी की जाए, क्योंकि किसान परेशान हो रहे हैं. धान कटाई प्रारंभ हो गया है. किसानों के पास संकट यह है कि धान रखे कहा, वहीं साथ ही कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धान ख़राब हुआ है, इसके एवज़ में किसानों की भरपाई होनी चाहिए.