यश खरे, कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ABVP नेता ने बर्थडे के दिन हाइवे पर हवाई फायरिंग कर रहा है। वीडियो अजय माली है, जो ABVP के पूर्व जिला संयोजक रह चुके हैं। पूरा मामला कटनी हाइवे का है। बता दें कि अजय माली का नाम भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की टीम में लाने पर चल रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है ABVP के पूर्व जिला संयोजक अजय माली जन्मदिन के अवसर पर हाइवे पर हवाई फायरिंग कर रहे हैं। हाइवे पर काफी संख्या में गाड़यां चल रही है। बावजूद इसके अजय माली फायरिंग कर रहे हैं। इस दौरान अजय काफी खुश भी दिख रहे हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है। अजय दो नली बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं।