शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की शिकायत की है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की है। कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत करते हुए कहा कि जोबट चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ने जनता को प्रलोभन देने का काम किया है। सीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान उदयगढ़ को तहसील और आदिवासियों को खेती और आवास के लिए मुफ्त जमीन देने की घोषणा की। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। यह सिर्फ चुनावी घोषणा है। सीएम पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जेपी घनोपिया ने कहा कि प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधासभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। वहीं भाजपा के मंत्री और नेता लगातार आचार संहिता उल्लंघन कर रहे हैं। चुनाव में फायदा लेने के लिए चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं।
मंगलवार को जोबट विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उदयगढ़ को तहसील बनाने का एलान किया। वहीं दिवासियों को खेती और आवास के लिए मुफ्त जमीन देने की घोषणा की। ये सब क्या है… ये सब आचार संहिता का उल्लंघन है। लिहाजा हमने इलेक्शन कमीशन से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।