इमरान खान, खंडवा। खंडवा के मूंदी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 3 साल के मासूम की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम का शव सूने मकान में फेंका हुआ था। बच्चे के गले पर चोट के निशान है। इससे ये साफ है कि बच्चे की हत्या करने के बाद उसके शव को बारे में रखने के बाद सूने घर में फेंक कर अपराधी भाग गए।

लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं बच्चे का शव मिलने के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।