नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले गौरव गुप्ता आज की तारीख में इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वे चाट-पापड़ी और दही वड़ा बेचते हैं. इनकी शक्ल काफी कुछ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह मिलती है. ये उन्हीं की तरह चश्मा और टोपी भी लगाते हैं. लोग इन्हें केजरीवाल के नाम से ही बुलाते हैं.

100 करोड़ टीकाकरण पर थरूर ने कहा, ‘आइए सरकार को श्रेय दें’

 

गौरव गुप्ता अपनी बाइक पर चाट की दुकान लगाते हैं. वे टिन के डब्बे में चाट पापड़ी और दही वड़ा बेचते हैं. हर दिन वह करीब 12 बजे दुकान लगाते हैं. ऑफिस टाइम तक गौरव वहां पर चाट पापड़ी बेचते हैं. मोती महल के पास ग्वालियर में ज्यादातर सरकारी ऑफिस हैं. ऐसे में गौरव गुप्ता के ग्राहक सरकारी कर्मचारी और यहां काम से आने वाले लोग होते हैं.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की छुट्टी तय, हरीश चौधरी हो सकते हैं नए इंचार्ज

 

चाट पापड़ी बेचने वाले गौरव गुप्ता दिल्ली सीएम की तरह दिखते हैं. ग्वालियर के लोग अब इन्हें अरविंद केजरीवाल कहकर ही बुलाते हैं और इनके साथ हंसी-मजाक करते हैं. कई लोग तो उनसे गले में मफलर डालने को भी कहते हैं. गौरव गुप्ता मोती महल बेजाताल के सामने अपनी चाट की दुकान लगाते हैं. वह समोसे और गुलाब जामुन भी बेचते हैं. उनके समोसे और गुलाब जामुन खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. कई यूट्यूबर भी गौरव गुप्ता के पास आ चुके हैं. वहीं, गौरव गुप्ता की अब इच्छा है कि वह एक बार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिल लें. उन्होंने कहा कि पहले से ही हमें कुछ ग्राहक अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल कहते थे, अब सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें ग्वालियर के केजरीवाल के नाम से लोग जानते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा भी जताई.