गुना। कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  के निर्वाचन क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. कल रात हुई कांग्रेस और बीजेपी के झगड़े के बाद क्षेत्र के हालात बेकाबू हो गए हैं. पुलिस ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने राघौगढ़ के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. दिग्विजय सिंह इस समय नर्मदा यात्रा पर हैं, उन्होंने वीडियो के जरिए ये अपील भेजी है

बताया जा रहा है कि राघोगढ़ में नगर पालिका का चुनाव चल रहा है. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकानों के बाहर लाठी भांजने लगे. जिसके बाद अफवाह फैल गई और बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उधर घटना के बाद स्थिति को बेकाबू देखते हुए जिला मुख्यालय से पुलिस बल को बुलाया गया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दिया गया है.

इधर राघोगढ़ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 223, 427 के तहत दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता राजीव साहू, मदसूदन, तिलक सिंह मीणा, कुलदीप कश्यप, त्रिलोक साहू, शकील मंसूरी, रशीद खान, पिपला खान, इब्बू खान, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है.

वहीं कांग्रेस के त्रिलोक साहू की शिकायत पर भाजपा नेता गोपाल पटवा, कैलाश सुमन, प्रकाश मीणा, रामप्रसाद बालमीक, के.के मीणा, बंटी मीणा,चिंटू साहू, संजू प्रजापति, लाला बना, दिलाबर खान, बब्लू मीना, गोलू गुरर्ज, रामसेवक मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

घटना की जानकारी लगने के बाद राघोगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह भी घटना स्थल पहुंचे थे. उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी नर्मदा यात्रा पर हैं जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी लगी उन्होंनें चिंता जाहिर की और सबसे शांति की अपील करते हुए अपना वीडियो जारी किया है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2xvKfQiJJ9c[/embedyt]