![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कानपुर. यूपी में एक व्यापारी द्वारा एक ग्राहक को एक रसीद दी गई, जिसपर लिखा है ‘इस्लाम ही समाधान है.’ इस मामले के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. यह बिल रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुलिस ने कानपुर के मेस्टन रोड इलाके में रबर मटेरियल की दुकान चलाने वाले कारोबारी की पहचान कर ली है. जब रसीद पर छपे मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, तो वह स्विच ऑफ पाया गया. कहा जा रहा है कि पर्ची वायरल होने के बाद व्यापारी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया.
पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने कहा कि “मामला सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है. संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”