शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल मुसीबत में फंस गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर विवादित बयान देने के कारण विधायक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को खुद संज्ञान में लेने के बाद मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। विधायक पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बुधवार को एक बार फिर से विवादित बयान दिया था। विधायक ने इस बार उन्होंने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धमकी देते हुए विवादित बयान दिया था। किसानों की समस्या के लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे विधायक ने कहा था कि मेरी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संविधान और कानून की किताब को सीएम के सीने पर जलाकर उसकी धूल को उनकी आंखों में फेंक दूंगा। संविधान को विधानसभा में जला दूंगा।

गौरतलब है कि श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल इससे पहले भी विधानसभा के गेट को तोड़ने, अफसरों को बिजली के खंबे से चिपकाने सहित कई तरह के आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।