रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर कांग्रेस पार्टी जिस तेज गति से बुथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते जा रही उससे विधायकों के काम-काज की समीक्षा भी हो रही है. लिहाजा विधायकों का फीड बैक बुथ स्तर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और पुनिया के जरिए राहुल गाँधी तक पहुँच रही है. लिहाजा पुनिया ने मौजूदा विधायकों को यह साफ तौर पर कह दिया है, कि वे अपने काम-काज को बेहतर कर लें और अपनी जीत विधानसभा क्षेत्र में सुनिश्चित कर लें. क्योंकि पार्टी इस बार सिर्फ उन्हें ही टिकट देगी जो जीतने वाला होगा.
पीएल पुनिया ने बस्तर, सरगुजा सहित मैदानी इलाके के कुछ जिलों का दौरा करने बाद मौजूदा विधायकों के लिए स्पष्ट कर दिया है, कि फिलहाल 6 महीने का वक्त है. कहीं कोई कमजोर है तो वो अपनी स्थिति मजबूत कर लें. बाद में किसी विधायक को यह न लगें कि हमारी टिकट काट दी गई. क्योंकि टिकट का वितरण इस बार बुथ स्तर पर मिलने वाले फीड बैक के आधार पर ही होगा. मौजूदा विधायकों को टिकट देने से पहले उनके काम-काज की हर स्तर पर समीक्षा की जाएगी.