नई दिल्ली। दिल्ली के संगम विहार इलाके (Sangam Vihar) में आज दोपहर एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर ढह गया. इमारत गिरने से आसपास अफरातफरी मच गई. लोग दहशत में आ गए. बिल्डिंग के गिरने की आवाज काफी दूर तक गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर तीन फायर टेंडर मौजूद हैं. रेस्क्यू का काम चल रहा है और मलबा हटाया जा रहा है.
278 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर भारत ने पूरी दुनिया को किया आश्चर्यचकित : जेपी नड्डा
बता दें कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े हुए आए. उन्होंने गिरी हुई इमारत को देखा. इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर महीने की 13 तारीख को सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी. मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी. इन दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया था, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की डेयरी होने की बात भी सामने आई थी.
8 अगस्त को भी हुआ था हादसा
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में 8 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया था. यहां दो मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें