शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव के बयान पर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी की महिला प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता अरुण यादव की शिकायत की है।

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से अरुण यादव के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और कहा है कि इलेक्शन कमीशन अरुण यादव पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी महिलाओं की बात करती हैं, दूसरी तरफ उनके नेता महिलाओं का अपमान करते हैं। सोनिया गांधी को अरुण यादव के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए।

आपको बता दें अरुण यादव ने एक जनसभा में स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी की थी। अरुण यादव ने हेमा मालिनी की तुलना महंगाई से की थी और स्मृति ईरानी को बूढ़ा बताया था।