गरियाबंद। जिले में गुरूवार को एक सनकी पती ने अपनी पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर राजिम पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के वार्ड 13 का है. जहां पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ एक सप्ताह के लिए मायके में रुक गई थी. पत्नी 11 अक्टूबर को अपने मायके बिरकोनी महासमुंद से अपने भाई के साथ गांव पोखरा गई हुई थी.
इस पर आरोपी पती ने सनक दिखाते हुए पत्नी से गाली-गलौज किया. इतना ही नहीं उस पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक