दुष्यंत मिश्रा, सीहोर। खाद की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई। घटना में करीब एक दर्जन किसान घायल हो गए। मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की तहसील श्यामपुर के ग्राम चरनाल का है।
गुरुवार सुबह किसान चरनाल सोसायटी पर खाद के लिए पहुंचे थे। यहां सोसायटी संचालक केशर चौहान ने खाद न होने की बात किसानों से कही। इस बात का किसानों ने विरोध किया। खाद नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद सभी किसान सोसायटी पहुंचने लगे। इस दौरान सोसायटी कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठी चार्ज में 12 से अधिक किसान घायल हो गए।
पुलिस के लाठी चार्ज से नाराज होकर किसान धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि एक सप्ताह से सोसायटी संचालक खाद के लिए परेशान कर रहा है। जब भी खाद लेने के लिए आते हैं खाद के लिए मना कर दिया जाता है।
पुलिस ने किसी के साथ नहीं की मारपीट
अहमदपुर थाना प्रभारी शेलेन्द्र तोमर ने कहा कि किसान दो बोरी खाद मांग रहे थे। जबकि सोसायटी कर्मचारी एक बोरी खाद एक किसान को दे रहा था। इस बात को लेकर विवाद हुआ। कुछ ग्रामीण शराब के नशे में सोसायटी पर विवाद कर रहे थे जो गिर पड़े। पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की।