प्रयागराज. यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर है. सभी परीक्षाओं को लेकर नियम में बदलाव कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित होंगे. 2019 से 12 गुना अभ्यर्थी ही प्री क्वालीफाई होते थे. इंटरव्यू में रिक्तियों की संख्या से 3 गुना अभ्यर्थी होंगे. PCS जे छोड़कर अन्य परीक्षाओं में नियम लागू होगा.

यूपी लोक सेवा आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि वर्ष 2019 से 12 गुना अभ्यर्थी ही प्री में क्वालीफाई कराये जा रहे हैं. इंटरव्यू के लिए रिक्तियों की संख्या से तीन गुना अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे. यह नया नियम पीसीएस जे को छोड़कर यह अन्य भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगा. 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 पर भी नया नियम लागू होगा.

इस भर्ती में हाईकोर्ट द्वारा माडरेशन/स्केलिंग के लिए दिए गए निर्णय का अनुपालन होगा. बता दें, यह फैसला लोक सेवा आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने अभ्यर्थियों की मांग पर किया है.