ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। जिले के मलैदा कैम्प में तैनात आईटीबीपी के 21 जवान फूड पायजनिंग के शिकार हो गए हैं. सभी बीमार जवानों को उपचार के लिए खैरागढ़ स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित मलैदा कैम्प में मध्यप्रदेश की हॉक फोर्स के साथ आईटीबीपी और सीएफ के जवान तैनात हैं. जानकारी के अनुसार, परसों सर्चिंग पर जाने से पहले आईटीबीपी के जवानों ने नान-वेज खाना खाया था. इसके बाद वापस लौटने पर कल सुबह इन जवानों में से किसी के पेट दर्द, उल्टी और किसी को बुखार की शिकायत हुई, इसके बाद दवाई लिया. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर अस्पताल पहुंचे.

बीएमओ विवेक बिसेन ने बताया कि बीमार जवानों का खैरागढ़ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मलैदा कैम्प पहुंची है, जहां अन्य जवानों की पड़ताल कर रही है.