भोपाल। मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 की तैयारियों को लेकर आज शाम 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में नाम निर्देशन-पत्रों की प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया पंचायत निर्वाचन में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही निर्वाचन की सूचना एवं आरक्षण, नामांकन की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन नॉमिनेशन के बारे में भी बताया जाएगा।
प्रशिक्षण में जिलों से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला नोडल अधिकारी आईटी, जिला सूचना अधिकारी, जिला गवर्नेंस प्रबंधक, लोक सेवा प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण और निर्वाचन अधीक्षक शामिल होंगे।