रायपुर। एससीईआरटी के संचालक बने राजेश सिंह राणा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर दिया है. उन्होंने नई शिक्षा नीति पॉलिसी पर फोकस करने की जरुरत बताई है.

SCERT ने नए संचालक ने पदभार ग्रहण करते हुए पहले अधिकारियों की मीटिंग ली विभागीय कार्यों से रूबरू हुए. साथ ही समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश भी दिए और कार्यों की प्राथमिकता को लेकर रणनीति बनाई गई.

एससीईआरटी के संचालक राजेश सिंह राणा ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर काम किया जाएगा. इसको प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए शिक्षकों की प्रशिक्षण चाहे वो हिंदी माध्यम स्कूल हो या स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल जैसा कि SCERT का विभागीय काम है. उसके अनुरूप काम को प्राथमिकता दी जाएगी.

तो वहीं नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि शिक्षा नीति को लागू करने के लिए जिस तरह से दिशा निर्देश मिलेगा. उसके अनुरूप अमल कराया जाएगा.