नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ हैरत अंगेज वीडियोज़ और पोस्ट्स आते रहते हैं. कुछ वीडियोज़ ऐसे होते हैं जो चौंका देते हैं और काफी डरावने होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी डरावना है और जिस पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल हैं, कि ऐसा क्या सच में ऐसा हो सकता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है. लोग इस सांप को देखकर डर रहैं हैं तो कुछ लोग इसकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक सांप तारों के बीच में फंसा हुआ है. लोग सांप को देखकर हैरान हो रहे हैं. सांप इतना विशालकाय है कि लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं.
वीडियो देखें
टी20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान पर भारत का रहा है दबदबा, क्या इस बार भी होगा ऐसा ?#teamindia #indiancricketnews #viralnews #News #indvspak #pakistan #pakistancricketteam #indvspak2021 #pakvsind #t20worldcup #worldcupt20 #t20 #BCCI #ICC@BCCI @ICC https://t.co/xogdU0bEOy
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 22, 2021