नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ हैरत अंगेज वीडियोज़ और पोस्ट्स आते रहते हैं. कुछ वीडियोज़ ऐसे होते हैं जो चौंका देते हैं और काफी डरावने होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी डरावना है और जिस पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल हैं, कि ऐसा क्या सच में ऐसा हो सकता है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है. लोग इस सांप को देखकर डर रहैं हैं तो कुछ लोग इसकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक सांप तारों के बीच में फंसा हुआ है. लोग सांप को देखकर हैरान हो रहे हैं. सांप इतना विशालकाय है कि लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं.

 

वीडियो देखें

इस वीडियो को वायरल हॉग के इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 30 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूज़र ने कहा है- आखिर ये तार पर कैसे चढ़ा, कहीं ये एलियन तो नहीं. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बिल्कुल डरावना है.