राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उपचुनाव की वोटिंग होने में एक सप्ताह का समय बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भाजपा-कांग्रेस के नेता धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल 23 अक्टूबर को खंडवा में प्रचार करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे भी मांधाता और भीकनगांव चुनाव प्रचार करेंगे। दिग्विजय सिंह खंडवा में प्रचार करेंगे।
प्रहलाद पटेल 23 अक्टूबर को बड़वाह पहुंचकर दोपहर 11 बजे ग्राम केंद्र बड़वाह, दोपहर 1 बजे ग्राम केंद्र बासवा, दोपहर 3 बजे ग्राम केंद्र भोगांवा निपणी एवं शाम 4 बजे ग्राम केंद्र डूडगांव में बूथ समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं शाम 7.30 बजे बेड़िया से बड़वाह पहुंचकर रेवा रिसॉर्ट में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रहलाद रात में विश्राम बड़वाह के रेवा रिसॉर्ट में करेंगे।
पटेल 24 को देवास जिले के बागली विधानसभा के पांडूतालाब में पसुबह 11.30 बजे, दोपहर 12.30 बजे कांटाफोड़, दोपहर 1 बजे सतवास में पार्टी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ जनसंपर्क और सभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे 23 अक्टूबर को मांधाता और भीकनगांव चुनाव प्रचार पर करेंगे। सुबह 11 बजे मांधाता के मूंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे भीकनगांव के सतवाड़ा व दोपहर 1.30 बजे भीकनगांव के झिरन्या में पार्टी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसभा लेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को खंडवा में चुनाव प्रचार करेंगे। दिग्विजय सिंह।24 अक्टूबर को खण्डवा के दौरे पर रहेंगे।