रायपुर। राजधानी पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच रायपुर पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले शातिरों को धर दबोचा है. पुलिस ने लोगों को अपने झांसे में लेकर सट्टा खिलाने वाले अपराधियों पर लगाम कस दिया है. इससे शातिर सटोरियों में दहशत का माहौल है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माना क्षेत्रान्तर्गत धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में सट्टा खिलाते 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के मैच के दौरान सट्टा खिला रहे थे. साइबर सेल और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है.
पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए का मकान लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. खाईवाल देवेन्द्र कवैया की ID से लाइन लेकर सट्टा का संचालन किया जा रहा था. सटोरियों के कब्जे से 2 लैपटाप, 13 मोबाइल, 1 वाईफाई राउटर और नगदी 2500 रूपये और लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों में सन्नी मेश्रााम, अभय जाल, मुकेश तांडी, निर्मल हरिजन, भगत हरपाल, उमेश कुमार और रोहित ध्रुव का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि विस्तृत पूछताछ जो भी नाम सामने आएंगे, उन पर की आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जाएगी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक