हेमंत शर्मा, इंदौर। उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जोबट विधानसभा उपचुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 8 कंपनियां शुक्रवार को जोबट पहुंची। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने जोबट विधानसभा क्षेत्रों में प्लैग मार्च निकाला।
बता दें कि जोबट विधानसभा की सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है कांटे की टक्कर है। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां जोबट विधानसभा क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च करेगी।