मुंबई. मशहूर डांसर और 50 व 60 के दशक की अभिनेत्री मीनू मुमताज का निधन हो गया है. कनाडा के टोरंटो शहर में रात 1.30 बजे मीनू मुमताज का निधन हुआ है. मीनू मुमताज के निधन की जानकारी उनके भाई अनवर अली ने दी है. इसी के साथ उनके चाहने वालों और शुभचिंतकों का शुक्रिया भी अदा किया है.
बता दें कि मीनू मुमताज लंबे समय से बीमार चल थीं और एक लंबे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं थीं. वे मशहूर व दिवगंत कॉमेडियन मेहमूद की बहन थीं. मीनू मुमताज की भाभी मोना माथुर अली ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि मीनू मुमताज लगभग 20 सालों से भी अधिक समय से कनाडा के टोरंटो शहर में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थीं.
इसे भी पढ़ें – OTT Lovers के लिए काम की खबर : Amazon Prime मेंबर्स को बड़ा झटका, भारत में बढ़ी सब्सक्रिप्शन फीस …
मोना ने बताया कि उन्हें कई तरह की बीमारियां थीं जो बढ़ती चली गईं आखिरकार आज 1.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस लीं. उन्होंने बताया कि चंद घंटों बाद उन्हें टोरंटो के एक कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा.
मीनू मुमताज का असली नाम मल्लिकुनिस्सा अली था और मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी ने फिल्मों में कदम रखते वक्त उन्हें ये नाम दिया था. घर के खराब माली हालात के चलते मीनू मुमताब को स्टेज डांसर बनना पड़ा. 50 और 60 के दशक में वे फिल्मों में भी डांसर के तौर पर नजर आईं और कई फिल्मों में उन्होंने चरित्र भूमिकाएं भी निभाईं. फिल्म सीआईडी और हावरा ब्रिज के मशहूर गानों में वो बतौर डांसर भी नजर आईं थीं.
इसे भी पढ़ें – Protein : आपके शरीर में भी हो सकती है प्रोटीन की कमी, जानिए इसके मुख्य 10 लक्षण …
उल्लेखनीय है कि मीनू मुमताज गुरू दत्त की कई फिल्मों में भी दिखीं, जिनमें कागज के फूल, चौदहवीं का चांद और साहिब बीवी और गुलाम जैसी फिल्मों का शुमार है. इसके अलावा, उन्होंने ताजमहल, जाग उठा इंसान, घूंघट, गजल, घर बसाके देखो, सिंदबाद, अलीबाबा, अली बाबा, धर्मपुत्र जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया था. वे अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक